
लातेहार, 29 जुलाई 2025:
जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने आज उप विकास आयुक्त, लातेहार से मुलाकात कर बालूमाथ बाजार में उत्पन्न जाम की गंभीर समस्या को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि नई सड़क निर्माण के बाद सड़क के बीचों-बीच नालियों के निर्माण से मार्ग अत्यंत संकरा हो गया है, जिससे अक्सर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
अनीता देवी ने यह भी बताया कि कई यात्री बसें, जिनका पड़ाव नए बस स्टैंड पर निर्धारित है, वे बीच सड़क पर ही सवारियां उतारती-चढ़ाती हैं, जिससे यातायात बुरी तरह बाधित होता है और आमजन को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।

उन्होंने उप विकास आयुक्त को पूरी वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। इस पर उप विकास आयुक्त ने आश्वस्त किया कि जल्द ही अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार और जिला परिवहन पदाधिकारी के माध्यम से इस समस्या का समाधान किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि सड़क पर अनावश्यक रूप से बस खड़ी करने वालों पर आर्थिक दंड की कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञात हो कि जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी इस मुद्दे को पूर्व में भी कई बार जिला परिषद की बैठकों में उठाती रही हैं। उनके प्रयासों के बाद जिला परिषद द्वारा एक पत्र जारी कर यह स्पष्ट किया गया था कि सड़क पर बसें खड़ी पाए जाने पर आर्थिक दंड लगाया जाएगा।
बालूमाथ की जनता में अनीता देवी के इस लगातार प्रयास को लेकर एक नई उम्मीद जगी है। स्थानीय लोगों को विश्वास है कि प्रशासनिक कार्रवाई से जल्द ही जाम की समस्या से राहत मिलेगी।