
लातेहार।
लातेहार जिला मुख्यालय से सटे पहाड़पुरी से पांडेयपुरा तक की जर्जर सड़क की मरम्मत का कार्य रविवार को नगर प्रशासन की पहल पर शुरू कर दिया गया। यह कार्रवाई जीप सदस्य विनोद उरांव और झामुमो प्रखंड अध्यक्ष आर्सेन तिर्की की अगुवाई में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उठाई गई मांगों के बाद संभव हो सकी।
उक्त सड़क की खस्ताहाल स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों ने मीडिया के माध्यम से अपनी आवाज़ बुलंद की थी। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की हालत इतनी खराब हो गई थी कि बच्चों का स्कूल जाना, आम राहगीरों का आना-जाना और वाहनों की आवाजाही अत्यंत कठिन हो गया था।

समस्या को मीडिया में प्रमुखता से उठाए जाने के बाद नगर पंचायत के प्रशासक राजीव रंजन ने मामले को गंभीरता से लिया। उनके निर्देश पर रविवार दोपहर करीब एक बजे नगर पंचायत के कर्मियों द्वारा मरम्मत कार्य प्रारंभ किया गया।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन की त्वरित कार्रवाई पर संतोष व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि आगे भी जनहित के कार्यों में इसी तरह संवेदनशीलता दिखाई जाएगी।