अनूप कुमार गुप्ता,
बिशुनपुरा (गढ़वा)। बिशुनपुरा प्रखंड की प्रमुख दीपा कुमारी ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सब्जी बाजार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह सहित पुलिस बल के जवान भी उपस्थित थे। इस दौरान प्रमुख ने बाजार में मौजूद किसानों, विक्रेताओं और उपभोक्ताओं से संवाद स्थापित किया तथा उनकी समस्याएं गंभीरता से सुनी। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि बाजार से जुड़ी समस्याओं का स्थायी समाधान निकाला जाएगा और जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
प्रमुख दीपा कुमारी ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस बाजार पर प्रतिदिन हजारों लोगों की निर्भरता है, वह आज भी अस्थायी रूप से संचालित हो रहा है। बरडीहा, मझिआंव और विशुनपुरा प्रखंड सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में लोग इस बाजार में सब्जी एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुएं खरीदने आते हैं। लेकिन बाजार स्थल की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं होने के कारण विक्रेताओं और ग्राहकों दोनों को ही भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में यह बाजार मुख्य सड़क के दोनों किनारों पर अतिक्रमण कर लगाया जा रहा है, जिससे आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। विशेष रूप से शाम के समय जब भीड़ अधिक हो जाती है, तब राहगीरों को आवाजाही में काफी परेशानी होती है। कई बार तो बाजार क्षेत्र में वाहनों की तेज आवाजाही के कारण दुर्घटनाएं होते-होते बची हैं। विक्रेताओं ने प्रमुख से शिकायत की कि जाम की स्थिति बनने पर पुलिस द्वारा उन्हें फटकार झेलनी पड़ती है, जबकि इसकी मूल वजह बाजार की अव्यवस्थित स्थिति है।
प्रमुख दीपा कुमारी ने कहा, “मैं स्वयं किसान की बेटी हूं, इसलिए किसानों की तकलीफों को भली-भांति समझती हूं। उन्हें सुरक्षित, व्यवस्थित और स्थायी बाजार उपलब्ध कराना मेरा कर्तव्य है।” उन्होंने बताया कि बाजार की स्थायी व्यवस्था के लिए लाल चौक के पास स्थित करीब 1 एकड़ 26 डिसमिल सरकारी खाली भूमि को चिन्हित किया गया है। इस भूमि का उन्होंने स्वयं पुलिस बल के साथ जाकर निरीक्षण किया है।
प्रमुख ने आगे कहा कि जल्द ही इस भूमि पर बाजार के स्थायी संचालन के लिए विस्तृत परियोजना प्रस्ताव तैयार किया जाएगा और उसे प्रखंड स्तर से जिला प्रशासन को भेजा जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि आने वाले समय में किसानों, विक्रेताओं और आमजन को एक सुव्यवस्थित बाजार की सुविधा मिल सके।
स्थानीय लोगों ने प्रमुख के इस पहल की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि वर्षों से लंबित इस समस्या का समाधान अब शीघ्र ही संभव हो सकेगा।