
लातेहार जिला अंतर्गत मैट्रिक परीक्षा 2025 में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मनिका एवं जेबीएवी हेरहंज की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दोनों विद्यालयों की 100% छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं, जो शैक्षणिक गुणवत्ता और निरंतर मेहनत का प्रमाण है।
कस्तूरबा विद्यालय मनिका से इस वर्ष कुल 74 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थीं और सभी ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की। विद्यालय की टॉपर छात्रा कोमल कुमारी (रोल नं. 024) ने 446 अंक (89.20%) प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके बाद उषा कुमारी (रोल नं. 075) ने 445 अंक (89.00%) अर्जित किए। वहीं सुमन कुमारी, मनीषा कुमारी और काजल कुमारी ने समान रूप से 433 अंक (86.60%) प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहीं।
वहीं, जेबीएवी हेरहंज से कुल 46 छात्राएं मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित हुई थीं और सभी ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की। खास बात यह रही कि यहां की 07 छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर जिले में विद्यालय को गौरवान्वित किया। इनमें शिवानी कुमारी (रोल नं. 023) ने 465 अंक (93.00%) के साथ टॉप किया। कविता कुमारी (455 अंक), चांदनी कुमारी (454 अंक), सुरमा कुमारी (453 अंक), लक्ष्मी कुमारी (452 अंक), सुनैना कुमारी व अंजनु कुमारी (451-451 अंक) ने भी शानदार प्रदर्शन किया।