
बरहरवा-मिर्जाचौकी-भगैया पीडब्ल्यूडी सड़क पर नीमगाछी के पास प्रतिदिन सैकड़ों स्टोन चिप्स लोड ट्रकों की अवैध पार्किंग से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, कतिपय ट्रक चालक दिनभर अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा कर घंटों के लिए छोड़ देते हैं और ये सभी वाहन रात में सुविधा अनुसार प्रस्थान करते हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि इस अवैध पार्किंग के पीछे कुछ स्थानीय दलाल किस्म के लोग सक्रिय हैं, जो बाहरी ट्रक मालिकों और चालकों से रुपये लेकर सड़क किनारे ट्रक खड़ा करवाने में मदद करते हैं। आसपास के जमीन मालिकों के विरोध के बावजूद दिनभर ट्रकों की अवैध पार्किंग जारी रहती है।
मिर्जाचौकी-नीमगाछी-किरतनिया सड़क पर लगभग एक किलोमीटर तक स्टोन चिप्स लोड हाईवा ट्रक एक लाइन में खड़े रहते हैं, जिससे सड़क काफी संकरी हो जाती है। इस वजह से स्कूली बसें, आम वाहन और एंबुलेंस तक जाम में फंस जाते हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि दिनभर सड़क पर खड़े इन वाहनों को हटवाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया जाए, ताकि आम जनजीवन सुचारु रूप से चल सके और दुर्घटनाओं से बचाव हो।