वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे के अवसर पर शनिवार को बरहड़वा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत सभी आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) में विशेष गैर-संचारी रोग (NCD) जांच शिविरों का आयोजन किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य समुदाय में उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन), मधुमेह, कैंसर एवं अन्य गंभीर गैर-संचारी रोगों की समय पर पहचान कर उनकी रोकथाम सुनिश्चित करना था। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, चिकित्सकीय परामर्श और आवश्यक दवाइयों का लाभ उठाया।
सभी केंद्रों पर ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, बॉडी मास इंडेक्स (BMI) समेत अन्य स्वास्थ्य जांचें की गईं। साथ ही उपस्थित लोगों को संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, तंबाकू एवं शराब से दूर रहने, और जीवनशैली में सुधार से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।
इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मियों ने घर-घर जाकर लोगों को इस शिविर में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और मौके पर स्क्रीनिंग प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।