सरस्वती विद्या मंदिर में राष्ट्रीय गणित दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
लातेहार : जिला मुख्यालय स्थित धर्मपुर सरस्वती विद्या मंदिर में राष्ट्रीय गणित दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडे, जिला संघचालक अनिल कुमार ठाकुर, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी, वरिष्ठ आचार्य ओंकार नाथ सहाय, विद्यालय के गणित प्रमुख आलोक कुमार पांडे, राकेश कुमार सिन्हा के द्वारा संयुक्त रूप से भारत माता के चित्र और रामानुजन के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया गया।
इस अवसर पर कक्षा 9 की बहन रूपाली राज और दशम के भैया राज ने गणित और हमारा जीवन एवं रामानुजन की जीवनी शीर्षक पर अपने वृत को रखा।
कार्यक्रम की प्रस्तावना विद्यालय के गणित प्रमुख आचार्य आलोक पांडे ने प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में कक्षा तृतीय से दशम तक के भैया बहनों ने कुल 45 ग्रुप बनाकर रेखाएं और कोण, वर्ग और वर्गमूल, वृत्त के प्रकार, त्रिकोणमिति, 3डी आकार, क्षेत्रमिति, बहुपद, कोण के प्रकार इत्यादि पर एक से बढ़कर एक मॉडल बनाया।
मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि बच्चे यदि रुचि लेकर गणित विषय का अध्ययन करें तो वह परीक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त कर सकते हैं।