Read Time:1 Minute, 3 Second

सतबरवा से दिनेश यादव की रिपोर्ट-
सतबरवा(पलामू):- सतबरवा प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत विष्णुदेव उरांव के अध्यक्षता में कर्मा पूजा की बैठक किया गया।बैठक की अध्यक्षता कर रहे विष्णुदेव उरांव ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति अपने रीति रिवाज के अनुसार इस वर्ष भी कर्मा पूजा धूमधाम से मनाया जाएगा जो कि शांतिपूर्ण तरीके से होगी। कर्मा पूजा बहन अपने भाई के लिए कर्म और धर्म के लिए करती हैं।मौके पर उपस्थित कोषाध्यक्ष इंद्रदेव उरांव परसही, सचिव प्रवेश उरांव धावाडीह,जितेंद्र उरांव, करम उरांव,गणेश उरांव, वीरेंद्र सिंह , डब्लू उरांव,विनय उरांव,सजिता उरांव, विशु उरांव सहित अनेक उपस्थित थे।