लातेहार/मनिका:- प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगह में शिरोमणि संत गुरु रविदास की जयंती शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया। पंडाल बनाकर चित्र व प्रतिमा स्थापित कर विधिवत रूप से पूजा-अर्चना करते हुए शिरोमणि संत गुरु रविदास जी को याद किया गया। वहीं पूजन के कार्यक्रम में पुरुष,महिलाएं एवं ज्यादातर बच्चे एवं बच्चियों ने भाग लिया। वहीं प्रखंड मुख्यालय झारखंड राज्यग्रामीण बैंक मनिका के सामने, मनाई गई दुबजरवा टोला (नामुदाग),जमुना,पल्हेया,बंदूआ,जुंगुर,बरवईया,मटलोंग, बीशूनबांध एवं विभिन्न गांव में जयंती समारोह का आयोजन किया गया जहां पर पंडाल बनाकर शिरोमणि संत गुरु रविदास की जयंती सौहाद्र पूर्ण वातावरण में मनाया गया मौके पर अवधेश राम विजय राम मंटु राम कमेश राम राजू राम दिनेश राम प्रवीण कुमार शंकर राम सुमित राम राजा कुमार पिंटू राम प्रेम राम आकाश कुमार गोविंद राम एवं कई लोग उपस्थित थे