
लातेहार:-आजसू पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को jssc( cgl) पेपर लीक मामले में cbi जांच कराने को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।जिसमे मुख्य रूप से jssc cgl परीक्षा पेपर लीक की CBI जांच कराने को लेकर।jssc के अध्यक्ष सहित अधिकारियों को अभिलंब हटाया जाए।JSSC CGL परीक्षा में हुई धांधली को लेकर लोकतांत्रिक तरीके की विरोध कर रहे अभ्यर्थियों सहित प्रतिनिधि पर किया गया FIR वापस लिया जाए ।

प्रतिनिधमंडल में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष अमित पाण्डेय केंद्रीय सदस्य राकेश सिंह छात्र संघ अध्यक्ष अभिजीत सोनू, जिला कोषाध्यक्ष सद्दाम अंसारी जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र दास, प्रखंड अध्यक्ष अमर उरांव, सचिव श्याम कुमार, विकाश कुमार नगर अध्यक्ष, नितेश जयसवाल, रोहित बर्मन, विकाश साहू इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो 24 फरवरी को लातेहार आगमन सह मिलन समारोह के कार्यक्रम को लेकर 18 फरवरी को करेगें समीक्षा बैठक :अमित पाण्डे

लातेहार:– आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो जी का लातेहार के जालिम खुर्द बाजार ताड़ में आगमन सह मिलन समारोह कार्यक्रम कि तैयारी के लिए 18 फरवरी को माको डाक बंगला में जिला कमिटी कि बैठक आहूत कि गई है । आजसू पार्टी लातेहार के सभी केंद्रीय समिति के पदाधिकारी जिला कमिटी प्रखंड पंचायत एवम अनुसंघी इकाई के सभी पदाधिकारी ईस बैठक में शामिल होंगे । इस बैठक में मिलन समारोह एवम लोकसभा चुनाव को लेकर विशेष चर्चा मंथन किया जाएगा ।