लातेहार/मनिका:- प्रखंड मुख्या स्थित दुंदू पंचायत के करमाही के टोला चौकिया में देवी मंडप के प्रांगण में मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता दुदूं पंचायत के ग्राम प्रधान अख्तर अंसारी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सभी सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि करमाही झारखंड हरही जमुना टाढ के सभी टोला सभी लोग निर्णय लेकर चौकिया देवी मंडप में एक नया बैगा का चुनाव किया गया। नया बैगा के रूप में चंद्रगुप्त सिंह को बनाया गया।
मौके पर ग्राम प्रधान अखतर अंसारी, बैगा चंद्रगुप्त सिंह, तहसीलदार गोवा, एवं वरिष्ठ नागरिक सभी कोअंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। नया बैगा बनाने जाने पर ग्राम प्रधान अखतर अंसारी ने कहा कि जिस तरह से सबके सहमति से एक नया बैग्गा चयनित किया गया, हमें पूर्ण रूप से लोगों में भरोसा विश्वास है कि जिस तरह से लोग उम्मीद लगाकर नया बैगा अपना काम और जिम्मेवारी को अच्छे से पालन करेंगे। यहां ग्रामीण लोग बहुत ही सोच समझकर नया बैगा को चयनित किया है। अपने जिंमेवारी को अच्छे से सोच समझ कर काम करें।लोगों का उम्मीद बना रहे,
वही मौके पर अख्तर अंसारी ने बैगा चंद्रगुप्त सिंह को बधाई दिया मौके पर इस कार्यक्रम में आनेको ग्रामीण उपस्थित रहे