संवाददाता दिनेश यादव का रिपोर्ट,
सतबरवा,( पलामू): -सतबारवा प्रखंड अंतर्गत ब्लॉक परिसर में एकदिवसीय भाकपा माले एवं अखिल भारतीय किसान महासभा ,सतबरवा प्रखंड कमेटी के द्वारा,एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।जिसकी अध्यक्षता कमेश सिंह ने किया।बैठक में सतबरवा प्रखंड सहित पलामू प्रमंडल को अकाल क्षेत्र घोषित कर बड़े पैमाने पर राहत कार्य चलाने की मांग किया गया।वही अध्यक्षता कर रहे कमेश सिंह ने कहा कि जनवितरण प्रणाली के द्वारा पूरे 3 महीना की राशन अभी तक नहीं दिया गया ।
तमाम जरूरतमंद लोगों को विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन एवं काटे गए पेंशनधारियों को जांच कर ,उन्हें पुण: पेंशन करें और जो दोषी होंगे उन्हें अविलम कार्रवाई करें.सतबरवा प्रखंड सहित पूरे पलामू को अकाल क्षेत्र घोषित करें।आकाल को देखते हुए गांव-गांव में मवेशियों का चारा एवं रोजगार सृजन किया जाय।
औरप्राइवेट एवं सरकारी कर्ज माफ किया जाय।मनरेगा में मजदूरी कर रहे लोगो का 8 घंटे की 600 मजदूरी लागू किया।जो की आकाल से निपटने के लिए प्रति यूनिट 15 किलो चावल, गेहूं मजदूर किसानों को दिया जाय।किसानों को जिस जमीन में होल्ड लगाया गया है। उसे जांच करते हुए सरकारी रसीद उपलब्ध करें।शुद्ध हवा पाने के लिए पहाड़ों (जंगलों )को उजाड़ने से बचाया जाय।
सभी सभी गैर मांगुरिया जमीन भूमिहीन गरीबों को बनोबस्त किया जाए, एवं वन पटा दिया।
मौके पर उपस्थित अविनाश रंजन,शिवनाथ महतो,हकीक अंसारी,हलीम अंसारी,रईस अंसारी ,राजेंद्र सिंह,रामनाथ सिंह ,रीना देवी इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।