बरहरवा। मॉडल कॉलेज, मुरली में मंगलवार को एनएसएस की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, एनएसएस स्वयंसेवकों और संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने प्रदूषण के बढ़ते खतरों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि स्वस्थ समाज और सुरक्षित भविष्य के लिए प्रदूषण नियंत्रण बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में प्रत्येक नागरिक को अपनी व्यक्तिगत भूमिका निभानी चाहिए, तभी प्रदूषण को कम किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि हर वर्ष 2 दिसंबर को प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रदूषण के प्रति जागरूक करना और यह समझाना है कि प्रदूषण किस तरह मानव जीवन, पर्यावरण और पृथ्वी के प्राकृतिक संतुलन को प्रभावित करता है।
कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।