बरहरवा।राजमहल,थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया,फोर लेन सड़क पर सोमवार को देर रात दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे एक घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान बाहर ले जाने के क्रम में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार हसन टोला निवासी परवेज शेख(21), नजरूल शेख (27) बाइक से राजमहल की तरफ आ रहा था और शहर के रजवाड़ा निवासी वसीम शेख (18), रेहान शेख उधवा की तरह जा रहा था। तभी फोर लेन सड़क के पास दोनों बाइक चालक के बिच आमने-सामने की टक्कर हो गया।
जिससे सभी चारों बीच सड़क पर गिरकर बूरी तरह से घायल हो गया।सभी घायलों को अपने अपने परिजनों एवं समाजसेवी नसरुद्दीन आलम के द्वारा टोटो के द्वारा इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां डिप्टी में मौजूद डॉक्टर गुफरान आलम ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति में चारों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। एंबुलेंस के द्वारा पश्चिम बंगाल इलाज के लिए लेकर जाने के क्रम में हसन टोला निवासी नजरुल शेख (27) उधवा के पास दम तोड़ दिया।
जहां मंगलवार को अनुमंडल अस्पताल में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में डॉ कुमार सौरव के द्वारा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।रात में ही घटना की सूचना मिलते थाना के ए एस आई सनातन हेंब्रम दल बल के साथ अस्पताल पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए थे।
घटनास्थल से पुलिस ने दोनों बाइक को जप्त कर लिया है। थाना प्रभारी हसनैन अंसारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
1-मृतक नज़रुल शेख मुंबई में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। कुछ दिन पूर्व ही अपने घर आया था अपने पीछे पत्नी और एक तीन वर्षीय पुत्री निश्फा को छोड़ गया है। घटना से पत्नी माता-पिता सहित पूरे परिवार एवं गांव वाले का रो रो कर बुरा हाल था। गांव में ही स्थानीय कब्रिस्तान में मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार उसके अंतिम संस्कार किया गया।