बरहड़वा थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित चंदन स्टोर के पास मंगलवार को दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। रिसौड़ गांव निवासी एवं सेवानिवृत्त पंचायत सचिव सुदर्शन प्रमाणिक की बाइक की डिक्की तोड़कर उचक्कों ने दो लाख रुपये नकद, मोबाइल फोन, पासबुक, चेकबुक, ड्राइविंग लाइसेंस व कई जरूरी कागजात चुरा लिए।
जानकारी के अनुसार, सुदर्शन प्रमाणिक एसबीआई बरहड़वा से दो लाख रुपये निकालकर घर लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने चंदन स्टोर के सामने बाइक खड़ी कर चायपत्ती खरीदने दुकान में गए। कुछ ही मिनटों बाद लौटने पर उन्होंने देखा कि डिक्की का लॉक टूटा हुआ है और उसमें रखा बैग गायब है।
पीड़ित ने बताया कि उनके बेटे की शादी पांच फरवरी को है और शादी खर्च के लिए ही वे बैंक से राशि निकालकर लाए थे। वारदात की पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना के बाद से बुजुर्ग सुदर्शन का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना पाकर थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। छानबीन के दौरान बरहड़वा–राजमहल रोड स्थित दिग्गी के पास चोरी हुआ मोबाइल और बैग सड़क किनारे फेंका मिला, जबकि नकद राशि गायब थी। पुलिस का अनुमान है कि चोर रुपये लेकर फरार हो गए और बाकी सामान रास्ते में फेंक दिया।
पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश में जुट गई है।