पुआल में भीषण आग से अफरा-तफरी, डेढ़ लाख की संपत्ति जलकर राख

पुआल में भीषण आग से अफरा-तफरी, डेढ़ लाख की संपत्ति जलकर राख

Views: 7
0 0
Read Time:3 Minute, 55 Second
पुआल में भीषण आग से अफरा-तफरी, डेढ़ लाख की संपत्ति जलकर राख

संवाददाता विक्रम यादव

सतबरवा/पलामू:-पलामू ज़िले के सतबरवा थाना क्षेत्र स्थित झाबर पिकेट के पास रविवार दोपहर अचानक लगी भीषण आग ने ग्रामीणों में अफरा-तफरी मचा दी। खेत किनारे एक स्थान पर इकठ्ठा किए गए कई क्विंटल सूखे पुआल में अचानक आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में लपटों ने विकराल रूप ले लिया, जिसके कारण ग्रामीणों की शुरुआती कोशिशें नाकाफी साबित हुईं।

तेज हवा ने बढ़ाई आग की रफ्तार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक उठे धुएँ के बाद तेज हवा के कारण आग ने पूरे पुआल के ढेर को अपनी चपेट में ले लिया। लपटें 15–20 फीट तक उठ रही थीं, जिससे आसपास दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने बाल्टी, हैंड पंप और टैंकरों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, परंतु सूखे पुआल ने आग को और भड़का दिया।एक किसान ने बताया,“पहले हल्का धुआँ उठा, लगा कोई कचरा जला रहा है, लेकिन देखते ही देखते पूरा ढेर भभक उठा। हम लोग दौड़े, पर तब तक आग काबू से बाहर थी।

दमकल व पुलिस ने तीन घंटे में पाया काबू।

सूचना मिलते ही सतबरवा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और फिर दमकल विभाग की दो टीमों को बुलाया गया। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पूरी तरह नियंत्रित की जा सकी। दमकल अधिकारियों ने बताया कि यदि आग थोड़ी देर और जलती रहती तो पास के खेतों की खड़ी फसलें और नज़दीकी घर भी इसकी चपेट में आ सकते थे।

किसानों को लगभग 1.5 लाख रुपये का नुकसान

पुआल में भीषण आग से अफरा-तफरी, डेढ़ लाख की संपत्ति जलकर राख

पुआल का यह विशाल ढेर पशुओं के चारे के लिए कई महीनों की मेहनत से संग्रहित किया गया था। ग्रामीणों के अनुसार सैकड़ों बोझ पुआल जलकर राख हो गए और लगभग 1.5 लाख रुपये की क्षति का अनुमान है।कुछ किसानों ने आशंका जताई कि इस आगजनी के चलते आने वाले महीनों में पशुचारे की कमी का सामना करना पड़ सकता है।

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं

अब तक आग लगने का सही कारण पता नहीं चल सका है। ग्रामीणों ने कई संभावनाएँ बताई हैं—किसी राहगीर द्वारा फेंका गया जलता बीड़ी/सिगरेट,स्वतः सुलगन,मशीनरी की चिंगारी,या मानवीय लापरवाही।पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

दहशत के बाद राहत

लपटों की तीव्रता ने ग्रामीणों में भय का माहौल बना दिया था। महिलाओं और बुजुर्गों ने घरों से बाहर निकलकर लोगों को सतर्क किया। हालांकि आग पुआल तक ही सीमित रही, जिससे बड़ा हादसा टल गया।एक स्थानीय निवासी ने कहा—“डर था कि आग घरों तक न पहुँच जाए। शुक्र है कि दमकल समय रहते पहुँच गया।

प्रशासन ने दी सावधानी बरतने की सलाह

घटना के बाद प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि—पुआल/खलिहान के पास धूम्रपान न करें,सूखे चारे को सुरक्षित दूरी पर रखें,आग लगने की आशंका वाले क्षेत्रों की नियमित निगरानी रखें।

Loading

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

More From Author

पलामू में बड़ा अपराध टला: पुलिस की तत्परता से हत्या की साजिश नाकाम

पलामू में बड़ा अपराध टला: पुलिस की तत्परता से हत्या की साजिश नाकाम

पलामू: नवविवाहित युवक की सड़क हादसे में मौत, ग्रामीणों में शोक की लहर

पलामू: नवविवाहित युवक की सड़क हादसे में मौत, ग्रामीणों में शोक की लहर

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Author

Web Stories

ताजा खबरें

local news

add

Post