भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) गोमिया प्रखंड कमेटी की बैठक पार्टी कार्यालय स्वांग, गोमिया में विनय महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य रामचंद्र ठाकुर, जिला सचिव भागीरथ शर्मा, राज्य कमेटी सदस्य प्रदीप कुमार विश्वास एवं श्याम सुंदर महतो उपस्थित थे।
बैठक में पार्टी के गोमिया प्रखंड सचिव राकेश कुमार ने गोमिया के विभिन्न पंचायत में पार्टी के विकास की कार्ययोजना को पेश किया इसे सर्वसम्मति से पास करते हुए विस्तृत कार्ययोजना पार्टी को हर एक पंचायत में ले जाने के लिए बनाई गई।
बैठक में पर्यवेक्षक के रुप उपस्थित नेतृत्व करी साथियों ने कहा आज झारखंड के अंदर जमीन के सवाल पर संघर्ष की जरूरत है। गैरमजरूआ जमीन जनता की पहुंच से दूर होती जा रही है। स्थानीय नीति पर भी सरकार एकमत नहीं हो पा रही है। आने वाले दिनों में पार्टी जमीन और विस्थापन के मुद्दे को लेकर बड़े आंदोलन पर जाएगी। बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि एक तरफ 18 नवंबर से राज्य सरकार “सरकार आपके द्वार” का कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है, वहीं दूसरी तरफ पिछले दिनों “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में जिन लोगों को अबुआ आवास की स्वीकृति मिली है उन्हें दूसरे, तीसरे , एवं चौथे किस की राशि अभी भी सरकार ने बकाया रखा है।
बैठक में पार्टी के गोमिया प्रखंड कमेटी सदस्य लखन महतो, गौतम पांडे, भुवनेश्वर महतो, शंकर प्रजापति, अजय कुमार, भोला स्वर्णकार, केशु कमार, हरिचरण सिंह आदि शामिल थे।