Read Time:1 Minute, 12 Second
बरहरवा। उधवा प्रखंड क्षेत्र के चांदशहर पंचायत भवन के पास बना बड़ा पुल बुधवार की देर शाम ध्वस्त हो गया। जानकारी के अनुसार, चांदशहर-रामनगर मार्ग पर स्थित यह पुल फरक्का की ओर जाने वाले मुख्य रास्ते को जोड़ता था। पुल के टूट जाने से आसपास के कई गांवों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल लंबे समय से जर्जर स्थिति में था, लेकिन इसकी मरम्मत या पुनर्निर्माण की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अब इसके ध्वस्त होने से स्कूली बच्चों, मरीजों और दैनिक यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से तत्काल पुल की मरम्मत या नया पुल निर्माण कराने की मांग की है ताकि यातायात फिर से सामान्य हो सके।