पलामू:- पलामू जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में कारा सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी।बैठक में कारा सुरक्षा व्यवस्था,कैदियों-बंदियों की मूलभूत सुविधाओं,स्वास्थ्य सेवा,मुलाकाती व्यवस्था,सीसीटीवी कैमरा की स्थिति एवं अन्य आवश्यक बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की गयी।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जेल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पूर्ण रूप से सुदृढ़ रखी जाए।उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में कारा के भीतर प्रतिबंधित वस्तुओं का प्रवेश न हो।उन्होंने कहा कि जेल से जुड़ी कई शिकायतें आती है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
जेल में पेयजल एवं विद्युत से जुड़ी समस्याओं की भी हुई समीक्षा
बैठक में पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशों की समीक्षा की गयी।इस दौरान पेयजलापूर्ति की समस्या को एक सप्ताह के भीतर निष्पादन करने को लेकर पीएचडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया।इसी तरह कारा के भीतर हॉस्पिटल और भवन मरम्मति के कार्य में तेज़ी लाने पर बल दिया गया।
इसके अलावे कारा में महिला चिकित्सक एवं पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्य कर्मी की प्रतिनियुक्ति करने के विषय पर चर्चा किया गया साथ ही पीड़ित या उसके उत्तराधिकारी को पीड़ित सहायता राशि उपलब्ध कराने हेतु आगामी 18 नवंबर को बैठक का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।इस अवसर मेदिनीनगर केंद्रीय कारा के कारा अधीक्षक समेत कारा सुरक्षा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।