पलामू:- पलामू जिले की उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस शनिवार को नीलांबर-पीताम्बरपुर पहुंची।यहां उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों एवं कर्मियों का बायोमैट्रिक अटेंडेंस,प्रसव कक्ष,मदर केयर,कंगारू मदर केयर,जन्म-मृत्यु निबंधन,टीकाकरण केंद्र,मेडिसिन स्टोर,दंत विभाग,दवा भंडारण,एमटीसी,अटेंडरों के बैठने वाले स्थानों,कोल्ड चेन का जीवन रक्षक दावों की उपलब्धता,प्रसव गृह की स्थिति,जन औषधि केंद्र,बाथरूम की साफ सफाई,बिजली उपकरणों की स्थिति आदि की जांच की।
इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से स्वच्छता,दवाइयों की उपलब्धता,डॉक्टर और कर्मचारियों की उपस्थिती तथा आपातकालीन सेवाओं की स्थिति की जानकारी ली। दवाइयों को प्रोटोकाल अनुसार संधारण नहीं करने पर स्टोर प्रभारी को लगायी फटकार,नवजात शिशु की देखभाल वाले केंद्र को सुदृढ़ करने पर जोर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान डीसी ने मेडिसीन स्टोर प्रभारी को दवाइयों को उनके प्रोटोकाल अनुसार संधारण नहीं करने पर फटकार लगायी गयी।दरअसल,यहां दवाइयों की एंट्री रजिस्टर पर पेन के माध्यम से की जा रही थी जबकि सभी को ऑनलाइन मोड में कंप्यूटर पर दर्ज करना था।इसके अलावे नवजात शिशु की देखभाल वाले केंद्र को और सुदृढ़ बनाने को लेकर निर्देशित किया गया।इस दौरान उन्होंने सीएचसी प्रभारी को यहां वुडन टाइल्स व आवश्यकतानुसार पीवीसी फ्लोरिंग कराने की बात कही।इसी तरह कुछ मेडिकल इक्विपमेंट्स में जंग लग जाने पर डीसी ने इससे बचने तथा इक्विपमेंट्स को नियमित रूप से यूज़ में रखने की बात कही।
डीसी ने सीएचसी का दो घण्टे का निरीक्षण किया,इसमें उन्होंने पर्ची कटवाने से लेकर आपरेशन थिएटर का निरीक्षण किया।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर राजीव समेत अन्य उपस्थित रहे। *विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा इन केंद्रों का किया गया निरीक्षण* इसी तरह अपर समाहर्ता कुंदन कुमार द्वारा सेहरा आयुषमान अरोग्य मंदिर,छत्तरपुर अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा पीएचसी गेठा,सदर अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा पीएचसी बांसडीह,सहायक समाहर्ता द्वारा मुंदरिया व कोइरी पतरा के आयुषमान अरोग्य मंदिर,डीआरडीए निदेशक द्वारा दारूडीह आयुषमान अरोग्य मंदिर,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा धनगांव आयुषमान अरोग्य मंदिर,जिला आपुर्ति पदाधिकारी द्वारा चपरना आयुषमान अरोग्य मंदिर और अंचलाधिकारी द्वारा फुलांग एचएससी का निरीक्षण किया गया।
विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा निम्न बिंदुओं पर किया गया निरीक्षण
सामान्य बुनियादी ढांचा और परिवेश अंतर्गत समग्र स्वच्छता,साइननेज,मरीज प्रतीक्षालय,पेयजल की सुविधा शौचालय का जांच किया गया।इसी तरह प्रमुख सेवा वितरण क्षेत्र के तहत ओपीडी परामर्श,फार्मेसी, आवश्यक दावओं की उपलब्धता, लैब,प्रसव कक्ष,आंतरिक रोगी विभाग एवं आपातकालीन कैजुअल्टी का अवलोकन किया गया।वहीं आवश्यक सहायक सेवाएं अंतर्गत एंबुलेंस सेवा,एंबुलेंस स्टाफ, बायोमेडिकल कचरा प्रबंधन की जानकारी ली गयी।इसी तरह कर्मचारी और प्रबंधन अंतर्गत कर्मचारियों की उपस्थिति,सूचना का प्रदर्शन,रिकॉर्ड संधारण एवं शिकायत निवारण विषय पर भी जांच किया गया।
जांच के पश्चात डीसी ने लेस्लीगंज ब्लॉक में सभी पदाधिकारियों संग बैठक कर जांच रिपोर्ट की समीक्षा की
जांच के पश्चात उपायुक्त समीरा एस द्वारा लेस्लीगंज ब्लॉक सभागार में जांच करने वाले सभी पदाधिकारियों संग बैठक किया।इस दौरान सभी पीएचसी एवं एचएससी के जांच प्रतिवेदन की समीक्षा की गयी।इस जांच अभियान का फाइनल प्रतिवेदन तैयार कर विभिन्न केंद्रों के बेहतर संचालन में भविष्य में महत्वपूर्ण निर्णय/बदलाव किया जायेगा।