
घाघरा (गुमला)। मोहर्रम के अवसर पर रविवार को घाघरा मुख्यालय सहित कोटामाटी, हापामुनी, गोया और अन्य ग्रामीण इलाकों में ताजिया जुलूस निकालकर शहीद-ए-आजम हजरत सैयदना इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत को श्रद्धापूर्वक याद किया गया। जुलूस इमाम बारगाह से प्रारंभ होकर प्रमुख चौक-चौराहों से होते हुए कर्बला स्थल तक पहुंचा, जहां ताजियों को दफन कर कर्बला के शहीदों को खिराज-ए-अकीदत पेश किया गया।
इस मौके पर घर-घर व इमाम चौकों पर कुरान ख्वानी, फातिहा और दुआ ख्वानी का आयोजन किया गया। अकीदतमंदों ने बड़े ही अनुशासन और श्रद्धा के साथ ताजियों के साथ जुलूस में हिस्सा लिया। जुलूस के दौरान जगह-जगह लंगर का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में मिन्हाज भंडारी, वसीम हसन भंडारी, नदीम भंडारी, भोला खान, चांद खान सहित बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न यह आयोजन क्षेत्र में धार्मिक सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक बना रहा।