0 0 lang="en-US"> बरहरवा में मोहर्रम का जुलूस पारंपरिक श्रद्धा और सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण संपन्न
NEWS APPRAISAL

बरहरवा में मोहर्रम का जुलूस पारंपरिक श्रद्धा और सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण संपन्न

Read Time:2 Minute, 15 Second
बरहरवा में मोहर्रम का जुलूस पारंपरिक श्रद्धा और सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण संपन्न

बरहरवा। मुस्लिम समुदाय का पवित्र पर्व मोहर्रम रविवार को बरहरवा शहर सहित प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा और परंपरा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न ताजिया कमेटियों की ओर से पारंपरिक हथियारों के साथ भव्य जुलूस निकाले गए। जुलूस में शामिल लोगों ने इमाम हुसैन की शहादत की याद में धार्मिक नारों के साथ परंपरागत शैली में करतब भी दिखाए।

महाजन टोली, कासिम बाजार, कसाई मोहल्ला, पुन्नी टोला, मुगलानी चक, नया बाजार, मटियाल, रजवाड़ा, लखीपुर, जामनगर, मध्य नारायण, जुलूस-ए-हुसैनी कमेटी, फुलवरिया, मुर्गी टोला, मनसिंघा सहित कई इलाकों से हजारों की संख्या में लोगों ने जुलूस में भाग लिया। लाठी, तलवार, फरसा आदि पारंपरिक हथियारों के साथ लोग करतब दिखाते हुए नया बाजार मजार शरीफ, बालू प्लॉट सहित निर्धारित स्थानों पर पहुंचे, जहां जुलूस का शांतिपूर्वक समापन हुआ।

चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था

जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। प्रभारी एसडीओ विमल सोरेन, एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, पुलिस इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा, थाना प्रभारी गुलाम सरवर के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात थे। वहीं, पूरे शहर एवं प्रखंड क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर कानून-व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास किया गया।

About Post Author

NEWS APPRAISAL

It seems like you're looking for information or an appraisal related to news. However, your request is a bit vague. News can cover a wide range of topics and events. If you have a specific news article or topic in mind that you'd like information or an appraisal on,
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version