
बरहरवा ।तीनपहाड़ में मुहर्रम की नवमी को लेकर शनिवार को चहलकदमी रही।शनिवार को पूरे दिन लोग शामको चौक पर होने वाले नियाज़ फ़ातिया की तैयारी में जुटे रहे।वही चौक पर फ़ातिया में काफी भीड़ भाड़ देखने को मिली फातिया के बाद आकर्षक ताज़िया के साथ जुलूस निकाला गया जिसमे शामिल युवकों ने नुमाइशी खेल का प्रदर्शन किया।
जुलूस में शामिल युवक एवं बुजुर्ग या हुसैन, या हुसैन की नारे लगाते हुए करतब दिखा रहे थे। वही कमिटी के सचिव मो ज़मीर ने बताया कि दशमी यानि रविवार को शाम पांच बजे ताजिया व अखाड़ा जुलूस निकाला जाएगा जिसमे शामिल लोग पारम्परिक हथियार से खेल व करतब दिखाएंगे।
तीनपहाड़ भर्मण करते हुए देर रात ताज़िया जुलूस कर्बला पहुचेगा जहा पहलाम होगा।वही तीनपहाड़ में चौक चौराहे पर
लाउडडस्पीकर लगाए गए है जिसमे शहादत की नात बजाए जारहे है।मुहर्रम को लेकर आकर्षक ताज़िया का निर्माण स्थानीय कारीगरों के द्वारा किया गया है।