0 0 lang="en-US"> लातेहार:सरस्वती विद्या मंदिर में जून माह के श्रेष्ठ...
NEWS APPRAISAL

लातेहार:सरस्वती विद्या मंदिर में जून माह के श्रेष्ठ प्रतिभागियोंऔर शिक्षकों को किया गया सम्मानित

Read Time:3 Minute, 18 Second
लातेहार:सरस्वती विद्या मंदिर में जून माह के श्रेष्ठ प्रतिभागियोंऔर शिक्षकों को किया गया सम्मानित

लातेहार:-जिला मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार में विद्या भारती की वार्षिक कार्ययोजना के अंतर्गत अंग्रेजी सप्ताह की भव्य शुरुआत की गई। कक्षा 6 से 10 तक के भैया-बहनों ने त्वरित अंग्रेजी भाषण एवं विभिन्न विषयों पर वाद-विवाद प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम में प्रत्येक दिन के लिए भिन्न-भिन्न विषयों को सूचीबद्ध कर वर्गीकृत किया गया है। कार्यक्रम की देखरेख विद्यालय के अंग्रेजी प्रमुख सलमान होजाई एवं सह प्रमुख धर्म प्रकाश प्रसाद के निर्देशन में की जा रही है।

इसी अवसर पर जून माह के श्रेष्ठ छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों और शिक्षकों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। चयन प्रक्रिया में विद्यार्थियों की उपस्थिति, शैक्षिक प्रदर्शन, खेलकूद में सहभागिता, व्यवहार, विनम्रता और वक्तृत्व कौशल जैसे गुणों को मानक बनाया गया।
श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान रेनू गुप्ता को और श्रेष्ठ कर्मचारी पुरस्कार मुन्ना उरांव को प्रदान किया गया।

जून माह के श्रेष्ठ विद्यार्थी:

कक्षाभैया / बहन
10उज्जवल कुमार, रागिनी कुमारी
9तन्मय गुप्ता, अपूर्व गुप्ता
8सौम्या कुमारी
7सोनाक्षी कुमारी
6अंशुमन चौबे, राजलक्ष्मी
5आदित्य यादव
4सत्यम यादव
3हर्षित पांडे
2नव्या कुमारी
1आदित्य उरांव
प्रभातअंश कुमार
उदयआदित्य कुमारी
अरुणहिमांशु कुमार

अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता के श्रेष्ठ प्रतिभागी:

कक्षाभैया / बहन
10शुभम अग्रवाल, अमर कुमार
9अदिति सहाय, पल्लवी कुमारी
8आराध्य शुक्ला, सौम्या कुमारी
7रितिका रानी, जिया पांडे
6आरूषी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी
5स्वीटी कुमारी, श्रेया कुमारी
4रुपाली कुमारी
3समृद्धि कुमारी
2आदित्य उरांव
1नम्रता सिंह
प्रभातनिहारिका कुमारी
उदयआदित्य कुमार
अरुणसिद्धि कुमारी

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उत्तम कुमार मुखर्जी ने मंच से संबोधित करते हुए सभी प्रतिभागियों, आचार्य-दीदी जी एवं कर्मचारियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं एवं उनके प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन सलमान होजाई द्वारा किया गया।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version