0 0 lang="en-US"> हाईवा के डाला की चपेट में आने से चालक गंभीर रूप से घायल,...
NEWS APPRAISAL

हाईवा के डाला की चपेट में आने से चालक गंभीर रूप से घायल,बेहतर इलाज के लिए रेफर

Read Time:1 Minute, 31 Second
हाईवा के डाला की चपेट में आने से चालक गंभीर रूप से घायल,बेहतर इलाज के लिए रेफर

बरहरवा (राजमहल) – राजमहल थाना क्षेत्र के गुणीहारी पंचायत अंतर्गत मंडई-बेगमपुरा के पास फोरलेन सड़क के तहत बन रहे फ्लाईओवर निर्माण स्थल पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। निर्माण कार्य में लगे हाईवा के चालक कृष्ण कुमार (25), जो गिरिडीह जिला के जोड़ा साख गांव के निवासी हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार हाइवा में मिट्टी भरकर कार्यस्थल पर लाए थे। मिट्टी खाली करने के लिए उन्होंने वाहन का डाला उठाया, परंतु अधिक देर होने पर वह नीचे उतरकर स्थिति देखने लगे। उसी दौरान अचानक डाला उनके ऊपर गिर गया।

घटना के तुरंत बाद आसपास कार्यरत कर्मियों ने घायल चालक को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

मौके पर ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉ. कुमार सौरभ ने बताया कि दुर्घटना की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दे दी गई है।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version