0 0 lang="en-US"> साहिबगंज कॉलेज में चलाया गया स्वच्छता अभियान
NEWS APPRAISAL

साहिबगंज कॉलेज में चलाया गया स्वच्छता अभियान

Read Time:1 Minute, 21 Second
साहिबगंज कॉलेज में चलाया गया स्वच्छता अभियान

विद्यार्थियों ने विभिन्न भवनों के आसपास की सफाई

बरहरवा। साहिबगंज कॉलेज में गुरुवार को नगर परिषद के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह अभियान कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर इस्सर ए. रिजवी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था।

प्राचार्य प्रो. रिजवी ने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत हमें अपने घर से करनी चाहिए और इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने छात्रों को सार्वजनिक स्थानों और शैक्षणिक परिसरों की सफाई में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

अभियान के दौरान विद्यार्थियों ने कॉलेज परिसर के कला भवन, बीएड भवन, विज्ञान भवन, नंदन भवन तथा डाकघर के आसपास सफाई की। इस अवसर पर बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. डेविड यादव, प्रो. कुमार प्रशांत भारती, एनसीसी कैडेट्स और स्वयंसेवक भी मौजूद थे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version