Read Time:1 Minute, 44 Second

संवाददाता: अनुज तिवारी
सतबरवा (पलामू)
76-डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन निबंध पदाधिकारी के नेतृत्व में सतबरवा प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 2 जुलाई 2025 को प्रातः 9:30 बजे से आयोजित हुआ।
प्रशिक्षण का उद्देश्य बीएलओ को निर्वाचन विभाग द्वारा जारी नई दिशानिर्देशों और तकनीकी सुविधाओं से अवगत कराना था, जिससे वे निर्वाचन कार्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से संपन्न कर सकें।
प्रशिक्षण के दौरान निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष रूप से जानकारी दी गई:
- नगरी नक्शा, की मैप, लेटीट्यूड और लॉन्गिट्यूड की जानकारी और उसमें सुधार संबंधी दिशा-निर्देश।
- बीएलओ ऐप और VHA ऐप के उपयोग का विस्तृत प्रशिक्षण PPT प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिया गया।
- H2H सर्वे (House to House Survey) से जुड़ी जानकारियाँ भी साझा की गईं।
इस प्रशिक्षण से बीएलओ को निर्वाचन से संबंधित तकनीकी और मैदानी कार्यों में दक्षता प्राप्त करने में मदद मिलेगी।