
पंकज कुमार यादव,
गारू : आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर गारू थाना अंतर्गत सरयू TOP परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महुआडांड़ पुलिस उपाधीक्षक ने की। इस अवसर पर बरवाडीह के पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह गारु थाना प्रभारी पारस मणि गारू अंचलाधिकारी दिनेश मिश्रा, सरयू प्रखंड विकास पदाधिकारी सरयू आशा साहू सहित अन्य पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, स्थानीय ग्रामीण व सभी अखाड़ों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाने को लेकर सभी ने एकमत से सहयोग का भरोसा दिया। अधिकारियों ने लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने और किसी भी अफवाह से बचने की अपील की।बैठक में बिजली, पानी, साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई तथा संबंधित विभागों कोआवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
मुहर्रम के जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों पर निगरानी रखने एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगा।स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया और पर्व को मिलजुल कर मनाने की बात कही।