0 0 lang="en-US"> श्रद्धा और आस्था से सराबोर रहा वट सावित्री व्रत,...
Site icon NEWS APPRAISAL

श्रद्धा और आस्था से सराबोर रहा वट सावित्री व्रत, सुहागिनों ने की वट वृक्ष की पूजा

Read Time:1 Minute, 13 Second
श्रद्धा और आस्था से सराबोर रहा वट सावित्री व्रत, सुहागिनों ने की वट वृक्ष की पूजा

बरहरवा। सोमवार को वट सावित्री व्रत कोटालपोखर और आसपास इलाकों में श्रद्धा और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस मोटे पर सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा कर अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की।

पारंपरिक परिधान और सोलह श्रृंगार में सजी महिलाओं ने वट वृक्ष की परिक्रमा की और सावित्री-सत्यवान की कथा सुनी। कई महिलाओं ने निर्जला व्रत भी रखा।

पूजा में विशेष दीप जलाए गए जिनमें लौंग, घी, हल्दी, केसर व कुमकुम का प्रयोग हुआ। पलामू के विभिन्न क्षेत्रों में वट वृक्षों के पास पूजा-अर्चना और कथा श्रवण का आयोजन हुआ।

बाजारों में पूजा सामग्री और श्रृंगार वस्तुओं की खरीदारी के चलते रौनक दिखी। व्रत ने धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक एकता का संदेश भी दिया।

Loading

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version