0 0 lang="en-US"> बरहड़वा में उमंग परियोजना के तहत ग्राम संगठन पदाधिकारियों...
NEWS APPRAISAL

बरहड़वा में उमंग परियोजना के तहत ग्राम संगठन पदाधिकारियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

Read Time:1 Minute, 42 Second

बरहड़वा में उमंग परियोजना के तहत ग्राम संगठन पदाधिकारियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

बरहड़वा (साहिबगंज):
झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) बरहड़वा द्वारा उमंग परियोजना के अंतर्गत ग्राम संगठन के पदाधिकारियों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीपीएम फैज आलम ने की।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह की रोकथाम, किशोरी हेल्प डेस्क की प्रभावशीलता तथा ग्राम स्तर पर इसकी प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जागरूकता फैलाना था।

कार्यक्रम में उमंग परियोजना के प्रतिनिधि आरिफ अली ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा,

“उमंग परियोजना किशोरियों के शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सशक्त पहल है। बाल विवाह जैसी सामाजिक कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए सामूहिक भागीदारी और सतत जन-जागरूकता अत्यंत आवश्यक है।”

कार्यक्रम में ग्राम संगठन की महिलाओं ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने अनुभव साझा किए। आयोजन से यह उम्मीद जताई जा रही है कि ग्राम स्तर पर किशोरियों से जुड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन और भी प्रभावी ढंग से किया जा सकेगा।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version