0 0 lang="en-US"> सीआरपी खुदीराम के सेवानिवृत्त होने पर दी गई विदाई
NEWS APPRAISAL

सीआरपी खुदीराम के सेवानिवृत्त होने पर दी गई विदाई

Read Time:1 Minute, 46 Second
सीआरपी खुदीराम के सेवानिवृत्त होने पर दी गई विदाई

बरहरवा ।प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बड़ा दिग्घी में विद्यालय परिवार की ओर से सीआरपी खुदीराम साहा के सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस क्रम शिक्षकों ने उन्हे शॉल ओढ़ाकर व गुलदस्ता देकर विदाई दी गई।

जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त खुदीराम साहा ने सीआरपी के रूप में 22 नवम्बर 2005 को बरहेट प्रखंड में अपना योगदान दिया था व पतना के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बड़ा दिग्घी से बीते 31 मार्च को सेवानिवृत्ति हुए। इस क्रम में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका पूनम मरांडी ने बताया कि वे अपने कार्यकाल में सराहनीय व ईमानदारी पूर्वक कार्य किए।

उन्होंने उनकी उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। वहीं शिक्षक उत्तम सरकार ने कहा कि सीमित संसाधनों में भी संकूल को विद्या का केंद्र बनाने में अहम योगदान रहा है।

शिक्षक वीरेन्द्र साहा ने कहा कि वे पूरी ईमानदारी व कला, योग कौशल में भी निपुण थे।

मौके पर सीआरपी राजवंश कुशवाहा, शिक्षक नीरज कुमार, विशू मुर्मू, सिया सुमन, रंजु कुमारी, अजीत कुमार घोष, देव यादव, कन्हाई सरकार, राहुल भगत व अन्य थे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version