
अमीन अंसारी,
रांची:- बच्चों के कला के प्रति एक अलग सोच होती है जो दिल में अपने आप उकेरता है जो दिल में उकेरता है वही कला कृति के रूप में बनते जाती है,और जो कृति बनती है वही कलाकार बनते हैं साबिर हुसैन कला शिक्षक, आर्मी पब्लिक स्कूल ने मुख्य अतिथि के रूप में छात्रों के बीच अपना विचार प्रकट किये। एच. एम. पब्लिक स्कूल के प्रांगण में कला एवं शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।
इस विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा प्रथम से पंचम तक के छात्रों द्वारा फ्लावर पॉट, राम मंदिर, वाल हैंगिंग, मोर, फोटो फ्रेम, छाता, झूमर नृत्य, बुके, झरना, एच एम पब्लिक स्कूल का मॉडल, पर्स, कम्प्यूटर, रेल गाड़ी, रोबोर्ट, सोलर सिस्टम, गांव का दृश्य, एफिल टॉवर कुतुब मीनार , पेंग्विन, ताज़महल, झूला, वोल्केनो, एटीएम मशीन, मछली घर, टेबल लैंप, सांप, टाइटेनिक जहाज, रॉकेट, ग्लोब सहित सैकड़ों मॉडल बनाया गया जो नवीन प्रकार के कलाकृतियों के रूप प्रस्तुत किये गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साबिर हुसैन, कला शिक्षक, आर्मी पब्लिक स्कूल और प्रवीण कर्मकार, डायरेक्टर, इन आर्ट वर्ल्ड एच एम पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अरविंद कुमार के द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किए।
उन्होने प्रदर्शनी देखने के बाद बच्चों द्वारा बनाए गए कला से संबंधित बातों को आज के संदर्भ में रखे और कहा कि कला हमेशा से प्रेरणा स्रोत रहा है। आज के कला एवं शिल्प प्रदर्शनी में विद्यालय के शिक्षकों के साथ बच्चों के अभिभावक लोग भी बहुत मोहित हुए , बच्चो के साथ शिक्षकों की भी भरपूर तारीफ किये।
प्रदर्शनी में इन आर्ट वर्ल्ड के सत्यम साइन और शैलजा केडिया द्वारा लाइव ऑयल कलर से पेंटिंग प्रदर्शित किया गया। संत मदर टेरेसा स्कूल टाटीसिलवे के डायरेक्टर सुभोजित अधिकारी शिक्षक दिवाकर महतो, मनोज कुमार प्रमाणिक के साथ वर्ग 9 एवं 10 के 44 बच्चे प्रदर्शनी देखने के लिए आये।
विद्यालय में समय- समय पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित होते हैं, शिक्षा के साथ अभिभावकों को बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को जाँचने का अच्छा मौका मिलता है। अभिभावकों ने पुरा समय देकर उनका हौसला बढ़ाते दिखे।
मौके पर विद्यालय के शिक्षक वासुदेव सिन्हा, गोविंद थापा, संगीता रानी, सोनी, नेहा, कंचन, संतोषी, शोभा, दीपिका,मीना, कल्पना, सुमन, सुप्रभा, जया, ज्योति, मनिषा, सचिन, सरोज ममता, ओनिमा, मोहन प्रकाश, रंजीत कुमार, अंजली पालीत सेन, अनामिका सिंह, सती सिन्हा, सरिता देवी, नीलम डांगा, सुजाता, रवि प्रकाश, पुष्पा, गोविंद कुमार कमलेश, संजुक्ता पूनम प्रीति, पल्लवी, शुभम, नीलेश, गौतम के सहयोग से विज्ञान प्रदर्शनी को सफल किया गया।
कार्यक्रम का संचालन रणजीत कुमार, अंजली पालित, नीलम डहंगा ने किया प्रदर्शनी का विषय प्रवेश अरविंद कुमार और धन्यवाद ज्ञापन कंचन शर्मा ने किया।