
आधुनिक युग में विज्ञान के बिना मानव नहीं रह सकता है और कई तरह के प्रयोग से नया नया अविष्कार होता है जो हमारे सोच हमारे जीवन प्रणाली को आगे बढ़ाता है : स्वाति मिश्रा
अमीन अंसारी,
रांची:- शनिवार को एच. एम. पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इस विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा छह से दशम तक के छात्र – छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के विज्ञान कम्यूटर, गणित, सामाजिक विज्ञान, हिंदी साहित्य के रस पर आधारित नृत्य नाटिका, आदि विषयों पर विभिन्न तरह के मॉडल स्वचालित नवीन प्रकार के कलाकृतियों एवं अनवेशन प्रस्तुत किये गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वाति मिश्रा प्राचार्या, संत अरविंदो अकादमी राँची और विज्ञान प्रदर्शनी के उद्घाटन कर्ता राज कुमार साहू सचिव संत अरविंदो अदादमी , राँची , डॉ राजीव रंजन एसोसिएट प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग आर के डी एफ यूनिवर्सिटी, रंजन चन्द्र, एच एम पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अरविंद कुमार के द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किए।
उन्होने कार्यक्रम देखने के बाद बच्चों द्वारा बनाए गए विज्ञान से संबंधित बातों को आज के संदर्भ में रखे और कहा कि विज्ञान हमेशा से प्रेरणा स्रोत रहा है। इसकी उपयोगिता मानव जीवन के उत्थान में किया जाना चाहिए।
विज्ञान प्रदर्शनी में चंद्रयान 3. कचड़े से विद्युत उत्पादन, होमोनाइड रोबोट, महिला सशक्तिकरण, आधुनिक कृषि , पौधों से औषधिय उपयोग, ऑटोमिटिक फायर ब्रिगेड , खून जाँच, ट्रेफिक टरबाइन, कार्बाइड गैस चूल्हा, इमरजेंसी अलर्ट अलार्म, स्मार्ट सीटि, वाटर हार्वेस्टिंग, साइंस टॉयज, प्लास्टिक से ईंधन उत्पादन, आत्महत्या अलर्ट एलार्म, पेट्रो गैस, झाग उत्प्लावन विधि, स्वास्थ्य मोनिटरिंग विधि आदि ।
आज के विज्ञान प्रदर्शनी में डॉ राजीव रंजन एसोसिएट प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग आर के डी एफ यूनिवर्सिटी, डॉ मोहन प्रकाश, विज्ञान शिक्षक, एच एम पब्लिक स्कूल, रंजन चन्द्र विज्ञान शिक्षक, डी ए वी विवेकानंद स्कूल जिन्होने जज के रूप में बच्चों के बीच उनकी प्रदर्शनी के बारे में जानकारी ली और उनकी प्रदर्शन क्षमता को जाँचे और बच्चों को सराहते हुए बड़ी ही तन्मयता से उनके अंदर की प्रतिभा को जाँचते रहे। जहाँ भी बच्चे थोडे हिचक रहे थे, उन्हें बड़ी अच्छी तरह से उत्साहित करते नजर आए।
विद्यालय में समय- समय पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित होते हैं, शिक्षा के साथ अभिभावकों को बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को जाँचने का अच्छा मौका मिलता है। अभिभावकों ने पुरा समय देकर उनका हौसला बढ़ाते दिखे।
विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने हिंदी साहित्य से संबंधित मतदाता जागरूकता अभियान को अभिनय के माध्यम से बड़ी ही कुशलता के साथ प्रस्तुत किया, जिसे हमारे मुख्य अतिथि एवं अभिभावकों ने खूब सराहा। वर्तमान समय में राजनीतिक पार्टियों द्वारा प्रलोभन , आश्वासन और झूठे वादों को बच्चों ने अभिनय के माध्यम से अभिव्यक्त किये, जिसे कक्षा पाँच के छात्र एवं छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।
जजों के सामूहिक निर्णय के बाद सीनियर ग्रुप कक्षा आठ से दशम वर्ग के छात्र छात्राएँ विजेता घोषित किए गए जिसमे ग्रुप ‘A’ में वर्ग छ और सात के बच्चों द्वारा प्रस्तुत मॉडल में जजों द्वारा निर्णय समूह
प्रथम – ब्लड ग्रुप टेस्ट – अंश, सावन, मुकेश, सुशान,
सोनू कुमार
- प्रथम – स्मार्ट ग्लासेस फॉर ब्लाइंड विदाउट अराउन्ड – दिव्यांश स्पर्श, ऋषभ चौरसिया, प्रिंस कुमार दूबे, अभय कुमार गुप्ता
- द्वितीय – कैल्शियम कार्बाइड कैनन (तोप)- विशाल कुमार चौधरी, कुणाल कुमार, प्रकाश कुमार, अजित नंद
- द्वितीय – हाइड्रोपोनिक्स
- अध्यात्म श्रेष्ठ, यश राज सोनी सूरज शर्मा
- तृतीय – पेद्रो गैस प्रीत साहू, अविनाश साहू, पियूष सिंह मुंडा, सुनील गोराइ, राँकी साहू
- तृतीय – फायर ब्रिगेड ट्रक – मोहित सिंह, सत्यम प्रजापति, करण कुमार
- सांत्वना – वाटर लेवल इन्डीकेटर- लकी कुमारी, लक्ष्य कुमार, अंकित नायक, हिमांशु कुमार, राज गोप
- सांत्वना लेजर लाइट सिक्योरिटी – नैतिक राज, शिवम् कुमार, निशांत कुमार, रिशी कुमार
- समूह ब वर्ग आठवीं से दस तक
- प्रथम – हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम – अनीश दहांगा, रुद्र दास, करण कुमार, आयुष पाठक
द्वितीय – साइंस टॉयस नितेश सिन्हा, रवि रंजन मयंक रंजन, आदित्य नंद, आर्यन कुमार
द्वितीय – वेजीटेबल वेस्ट टू इलेक्ट्रोसिटी – नेहा प्रजापति, सुचिता भुटकुमार, सलोनी कुमारी, कविता कुमारी, स्मृति सोन तिर्की
तृतीय – स्टूडेन्ट सुसाइड सेफ्टी सिस्टम – आशीष, आयुष कुमार, रनवीर सिंह
तृतीय – स्मार्ट एग्रीकल्चर सिस्टम – पियूष पाठक, आयुष वर्मा, बिंदिया मुंडा, मोहित रजक, अमन कच्छप, भूमिका मुंडा
सांत्वना – स्पिन लॉन्च सिस्टम – आदर्श कुमार, आदित्य राज, पवन भुटकुमार, प्रिंस ठाकुर
सांत्वना – फ्यूल फ्रॉम प्लास्टिक आयुश मधुर, प्रिंस दूबे, विवेक कुमार, शुभम कुमार, निखिल कुमार सांत्वना – आयन प्रपल्सन
समीर पांडे, उत्तम कुमार, दीपसेन, प्रभात सिंह, रोनित कुमार
सांत्वना – कंपाउन्ड माइक्रोस्कोप – रोहन कुमार चौधरी, आलेख कुमार, आर्यन महतो, सूरज प्रमाणिक बच्चों का मनोबल बढ़ाने में अतिथियों के रूप में कैलाश कुमार प्राधानाचार्य डी.ए.वी विवेकानंद स्कूल बेडो डॉ रणधीर कुमार कौशिक डायरेक्टर बुद्धा पब्लिक स्कूल सिल्ली,मुकेश कुमार सिंह, डायरेक्टर फस्ट स्टेप प्ले स्कूल बूटी अमीन अंसारी, आदर्श ग्रामीण पब्लिक स्कूल बीजू पाड़ा ,मजीद अंसारी शाइन पब्लिक स्कूल कैरो नगजुवा लोहरदग्गा सूरज महतो, अमरजीत वर्मा, सहित
शिक्षकों में डॉ मोहन प्रकाश,
रंजीत कुमार, अंजली पालीत सेन, अनामिका सिंह, सती सिन्हा, सरिता देवी, नीलम डांगा, सुजाता, रवि प्रकाश, वासुदेव, गोविंद थापा संगीता रानी, सोनी, नेहा, कंचन, संतोषी, शोभा, दीपिका,मीना, कल्पना, सुमन, सुप्रभा, जया, ज्योति, मनिषा, सचिन, सरोज ममता, ओनिमा पुष्पा, गोविंद कुमार कमलेश, संजुक्ता पूनम प्रीति, पल्लवी, शुभम, नीलेश, गौतम के सहयोग से विज्ञान प्रदर्शनी को सफल किया गया। कार्यक्रम का संचालन रणजीत कुमार, अंजली पालित, मनीषा ने किया।
प्रदर्शनी का विषय प्रवेश मोहन प्रकाश और धन्यवाद ज्ञापन संतोषी ने किया