
लातेहार:- बनवारी साहू महाविद्यालय के तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम के तहत दो अक्टूबर को राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। सर्वप्रथम अमर शहीद वीरेंद्र शर्मा जी के प्रतिमा के आसपास साफ सफाई एवं प्रतिमा का सफाई कर माल्यार्पण किया गया.
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा, उपस्थित पूर्व वार्ड पार्षद मनोज गुप्ता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद उपस्थित होकर सहयोग एवं प्रेरणा दिया। तत्पश्चात लातेहार रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या एक में स्वयंसेवकों के द्वारा एवं नवल किशोर प्रसाद एवं मनोज गुप्ता के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया.
इस क्रम में लगभग 35 किलो प्लास्टिक कचरा इकट्ठा कर उसका निपटान किया गया इस अवसर पर लातेहार रेलवे स्टेशन के प्रबंधक बलवंत सिंह उपस्थित होकर सभी को हार्दिक बधाई देते हुए प्रेरणा देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के टीम के द्वारा आज का कार्यक्रम प्रेरणादायक रहा