
Latehar:-जिले के बालूमाथ रेलवे स्टेशन के चार नंबर रेल पटरी पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक रेलकर्मी के दोनों पैर कट गए. और शरीर के कई अंगों में भी गंभीर चोटें आई हुई हैं. घटना गुरुवार की देर शाम की है.घायल रेलकर्मी की पहचान उत्तर प्रदेश की गाजीपुर जिला के बढ़ौरा ग्राम निवासी राजभर राम के पुत्र हरे राम के रूप में हुई है. उसे गंभीर अवस्था में रेलकर्मियों द्वारा बालूमाथ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां डॉ अमरनाथ प्रसाद एवं डॉ सुरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से प्राथमिक उपचार किया और बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार उक्त रेलकर्मी खड़ी मालगाड़ी के नीचे से घुसकर पटरी को पार कर रहा था. इसी दौरान अचानक मालगाड़ी चल पड़ी. जिसकी चपेट में वह आ गया. वह रेलवे विभाग के टीआरडी बताया जा रहा है. रेलवे विभाग से जुड़ी बिजली से संबंधित कार्यों की देखरेख का कार्य करता था.