
- 18 को देवघर खिजुरिया के लिए रवाना होगी कांवरिया सेवा शिविर जत्था
एक माह तक लगेगी कांवरिया सेवा शिविर
लातेहार:- देवघर के प्रसिद्ध श्रावणी मेला में आने वाले कांवरियों की सेवा के लिए लातेहार से कांवरिया सेवा जत्था 18 जुलाई को देवघर खिजुरिया के लिए रवाना होगी। आलोक मोहन स्मृति सेवा संस्थान के तत्वावधान में यह सेवा शिविर देवघर के खिजुरिया के पास लगाई जाएगी।
उक्त बातों की जानकारी देते हुए मंगलवार को प्रेस वार्ता में संस्थान के संयोजक रामनाथ अग्रवाल ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से संस्थान के द्वारा लगातार सेवा शिविर लगाकर कांवरियों की सेवा की जाती रही है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में कांवरियों के लिए मुफ्त मेडिकल कैंप, अल्पाहार , ठहरने की व्यवस्था, भजन कीर्तन के माध्यम से मनोरंजन के अलावे अन्य प्रकार की सुविधा पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने कहा कि संस्था का एकमात्र लक्ष्य भक्ति मार्ग पर चल रहे कांवरियों की सेवा करना होता है। उन्होंने आम लोगों से भी अपील किया कि संस्था के इस कार्य में शारीरिक रूप से भाग लेकर कांवरियों की सेवा के पुनीत कार्य में भागीदार बनें।
मौके पर पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह, लातेहार जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, सीतामणी तिर्की, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता राजधानी यादव,गजेंद्र प्रसाद,निर्मल महलका, श्याम किशोर अग्रवाल, मुरली अग्रवाल समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित कर इस सेवा कार्य में अधिक से अधिक लोगों से जुड़ने की अपील की।