0 0 lang="en-US"> उपायुक्त ने पेयजल स्वच्छता विभाग की समीक्षा
NEWS APPRAISAL

उपायुक्त ने पेयजल स्वच्छता विभाग की समीक्षा

Read Time:3 Minute, 53 Second
उपायुक्त ने पेयजल स्वच्छता विभाग की समीक्षा


संवाददाता लातेहार,
लातेहार:- उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तथा जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई।बैठक में कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के द्वारा लातेहार जिले में ओडीएफ एवं ओडीएफ प्लस के तहत अब तक हुए कार्यों की जानकारी दी गई।इस दौरान उपायुक्त ने ओडीएफ प्लस के अंतर्गत लातेहार जिले में एस्पायरिंग, राइजिंग व मॉडल के अंतर्गत गांव की हुई रेटिंग की जानकारी लेते हुए कार्यपालक अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि ओडीएफ प्लस के अंतर्गत आगे लातेहार जिले में किए जाने वाले कार्यों को लेकर बेहतर कार्य योजना तैयार करते हुए लक्ष्य के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें।


इसके अलावे बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण ॥ अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला को निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति का अनुश्रवण, ग्राम स्तर पर स्वच्छता/ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के क्रियान्वयन हेतु ग्राम कार्य योजना तैयार करने, 5 स्टार श्रेणी में गांव को ओडीएफ प्लस घोषित करने हेतु लक्ष्य का निर्धारण एवं प्रगति का अनुश्रवण, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण ॥

अंतर्गत ग्राम स्तर पर निर्मित विभिन्न संरचनाओं यथा व्यक्तिगत घरेलू शौचालय, सामुदायिक स्वच्छता परिसर, गोबर गैस प्लांट, भस्मक यंत्र (माहवारी स्वच्छता प्रबंधन), प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई, पृथक्करण शेड, कचरा उठाव/संग्रह वाहन, सोख्ता गड्ढ़ा, नाडेप/वर्मी कम्पोस्ट पीट का समय-समय पर आकलन, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण ॥ के क्रियान्वयन में अभिसरण आधारित कार्य करने हेतु 15वें वित्त आयोग पंचायती राज एवं मनरेगा ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से ग्राम स्तर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन संबंधित संरचनाओं का निर्माण करना तथा गांव को ODF Plus घोषित करना आदि की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।

समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने ग्राम स्तर पर स्वच्छता/ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के क्रियान्वयन हेतु ग्राम कार्य योजना तैयार करने और 5 स्तर श्रेणी में गांव को ओडीएफ प्लस घोषित करने हेतु शत- प्रतिशत लक्ष्य का निर्धारण करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक महतो, राज्य समन्वयक स्वच्छ भारत मिशनए–ग्रामीण, नितिन कुमार, एएसबीएम के समन्वयक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता आदि उपस्थित थे।

About Post Author

NEWS APPRAISAL

It seems like you're looking for information or an appraisal related to news. However, your request is a bit vague. News can cover a wide range of topics and events. If you have a specific news article or topic in mind that you'd like information or an appraisal on,
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version