
पलामू :- पलामू जिले के उपायुक्त शशि रंजन ने बुधवार को समाहरणालय परिसर से 181 महिला हेल्पलाइन जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस वैन के माध्यम से सखी वन स्टॉप सेंटर के जरिये होने वाले कार्यों के विषय पर आमजनों को जागरूक किया जायेगा।इस अवसर पर बोलते हुए उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि जिले में संचालित वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से घर के भीतर या बाहर किसी भी रूप में पीड़ित व संकटग्रस्त महिला को आपातकालीन सुविधा तत्काल उपलब्ध करवाया जाता है।इसके अलावे वन स्टॉप सेंटर में जरूरतमंद महिलाओं को कानूनी सहायता,मानसिक सहायता के लिए काउंसलिंग,चिकित्सा सहायता,घरेलु हिंसा से पीड़ित महिलाओं की सहायता,5 दिन का अस्थायी आश्रय आदि की सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवायी जाती है।
उन्होंने कहा कि जिले की कोई भी महिला संकट के समय मे 181 पर कॉल कर सकती हैं।उन्होंने कहा कि यह वाहन से उपरोक्त विषयक पर महिलाओं के बीच जागरूकता का प्रसार किया जायेगा।उन्होंने दूसरे महिलाओं से भी 181 और वन स्टॉप सेंटर का जागरूकता करने व आवश्यकता पड़ने पर इस्तेमाल करने की अपील की।जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि पलामू में वर्ष 2019 से वन स्टॉप सेंटर का संचालन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न मामलों से संबंधित अबतक कुल 172 केस दर्ज किये गये हैं, जिसमें सबसे अधिक घरेलू हिंसा से जुड़े 102 केस हैं।मौके पर उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त रवि आनंद,सहायक समाहर्ता रवि कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे।