
रांची:—हेल्पिंग इंडिया फीडिंग इंडिया के कामो की चर्चा अब सात समंदर पार भी होने लगी है जिसकी बानगी तब देखने मिली जब श्रीलंका के एक न्यूज चैनल से वहाँ के एंकर रांची(झारखंड) आए और संस्था के साथ जाकर फ़ूड ड्राइव के तरीकों से अवगत हुए।एंकर का नाम सेन्ड्रो सत्यजीत है जो न्यूज़ फर्स्ट नामक चैनल में बतौर एग्जीक्यूटिव काम करते है।सेन्ड्रो ने संस्था के संस्थापक अभिजीत से फ़ूड ड्राइव के तौर तरीकों की जानकारी ली एवं स्वयं भी बच्चो को खाना परोसा इस कार्यक्रम के दौरान हेल्पिंग इंडिया फीडिंग इंडिया के कुछ सदस्य अभिजीत, अभिषेक, सूरज, राहुल, हिमांशु, अरविंद, सुलेखा तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।सेन्ड्रो ने बताया कि अभिजीत के माध्यम से उन्होंने भारत मे खाद्य वितरण के असंगतियों के बारे में जाना।सेन्ड्रो ने स्तिथि को श्रीलंका की भांति ही चुनौतीपूर्ण बताया और साथ मिलकर भूख से लड़ने की बात कही।