
रामगढ़/दुमका
झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) द्वारा आयोजित शुक्रवार को मैट्रिक(संस्कृत) व इंटरमीडिएट(विज्ञान संकाय -रसायन शास्त्र, कला संकाय-होम साइंस)की परीक्षा मे कुल 1029 परीक्षार्थी शामिल हुए।परीक्षा दो पाली में हुई।पहली पाली में सुबह 09:45 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक मैट्रिक की परीक्षा हुई।दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 05:15 बजे के बीच हुई।राजकीय कृत उच्च विद्यालय रामगढ़ के परीक्षा केंद्र मे इंटरमीडिएट के विज्ञान संकाय मे कुल 46 परीक्षार्थी एवं मेट्रिक मे 173 परीक्षार्थी परीक्षा मे शामिल हुए।उच्च विद्यालय नोनीहाट मे इंटरमीडिएट के विज्ञान संकाय के 60 तथा कला संकाय के 12 मिलाकर कुल 72 परीक्षार्थी तथा मेट्रिक के 213 परीक्षार्थी,प्रभात तारा उच्च विद्यालय मे मेट्रिक के 125 परीक्षार्थी, बालक मध्य विद्यालय मे मेट्रिक के 67 परीक्षार्थी,म.वि, हाटगम्हरिया मे मेट्रिक के 81 परीक्षार्थी, बिरसा मुंडा उच्च विद्यालय मे मेट्रिक के 117 परीक्षार्थी तथा उच्च विद्यालय ठाडीहाट कुसियाम मे मेट्रिक के कुल 135 परीक्षार्थी परीक्षा मे सम्मिलित हुए।शांतिपूर्ण परीक्षा को ले सभी परीक्षा केन्द्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सहित सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति दिखी।परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए सीसीटीवी फुटेज से परीक्षा केंद्रों की माॅनीटरिंग की गई।