Read Time:52 Second

नावा बाजार (पलामू):- नवपदस्थापित नावा बाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने थाना में योगदान दिया।मौके पर प्रेस वार्ता कर बताया कि क्षेत्र में पूर्व की भाति शांति व्यवस्था कायम रखने के साथ भय मुक्त वातावरण और अवैध धंधा क्षेत्र में फल फूल रहे अपराध को ध्वस्त कर नियंत्रित करना पहली प्राथमिकता होगा।क्षेत्र की जनता और जनप्रतिनिधि के साथ मित्रता व्यवहार कर समस्या को निदान करने का प्रयास रहेगा।लोकसभा चुनाव में निष्पक्षता के साथ चुनाव कराकर सफल करने का भी प्रयास जारी रहेगा।