
निर्मल कुमार साह की विशेष रिपोर्ट,
दुमका:-जिले के जरमुंडी में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया हैlसूत्रों ने बताया की एसीबी दुमका की टीम ने एएसआई राजकुमार सिंह सहित एक दलाल को जरमुंडी थाना के सामने स्थित बासुकीनाथ नंदी चौक से गिरफ्तार किया है|दोनों को एसीबी की टीम द्वारा दुमका लाया गया हैl बताते चलें की पीड़ित अभिषेक कुमार नें एएसआई के खिलाफ एसीबी से शिकायत की थीl पीड़ित के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया था, पीड़ित के द्वारा सभी प्रकार के जुर्माने को भर देने के पश्चात भी जरमुंडी थाना में पदस्थापित एएसआई राजकुमार सिंह द्वारा मामले के निपटारे हेतु ₹10000 रिश्वत की मांग की गई थीl
पीड़ित व्यक्ति इतने रुपए देने में सक्षम नहीं था अत उन्होंने इस बात की सूचना एसीबी को दीl सूचना मिलते ही ऐसी भी हरकत में आ गई तथा नाटकीय अंदाज में जाल बिछाकर एएसआई राजकुमार सिंह तथा उसके एक दलाल स्वरूप सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लियाl एक और जहां एएसआई की ऐसी हरकत से पूरा पुलिस महकमा शर्मसार है, वहीं दूसरी और भ्रष्ट अधिकारियों में खौफ का माहौल व्याप्त हैl