
निर्मल कुमार साह की विशेष रिपोर्ट,
रामगढ़/दुमका:- झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) द्वारा आयोजित बुधवार को मैट्रिक(विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी) व इंटरमीडिएट(विज्ञान संकाय-गणित )की परीक्षा मे कुल 1902 परीक्षार्थी शामिल हुए।परीक्षा दो पाली में हुई।पहली पाली में सुबह 09:45 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक मैट्रिक की परीक्षा हुई।दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 05:15 बजे के बीच हुई।राजकीय कृत उच्च विद्यालय रामगढ़ के परीक्षा केंद्र मे इंटरमीडिएट के विज्ञान संकाय मे कुल 34 परीक्षार्थी एवं मेट्रिक मे 364 परीक्षार्थी परीक्षा मे शामिल हुए।उच्च विद्यालय नोनीहाट मे इंटरमीडिएट के कुल 38 परीक्षार्थी तथा मेट्रिक के 377 परीक्षार्थी,प्रभात तारा उच्च विद्यालय मे मेट्रिक के 345 परीक्षार्थी, बालक मध्य विद्यालय मे मेट्रिक के 193 परीक्षार्थी,म.वि, हाटगम्हरिया मे मेट्रिक के 136 परीक्षार्थी, बिरसा मुंडा उच्च विद्यालय मे मेट्रिक के 118 परीक्षार्थी तथा उच्च विद्यालय ठाडीहाट कुसियाम मे मेट्रिक के कुल 297 परीक्षार्थी परीक्षा मे सम्मिलित हुए।रामगढ़ उच्च विद्यालय के मेट्रिक परीक्षा केंद्र से निकलते हुए बच्चों ने बताया की उन सबका विज्ञान का एग्जाम बहुत ही अच्छा गया।छात्रा सोनाक्षी,पूनम, किरण व ओसीता ने बताया कि सारे प्रश्न सिलेबस के अंदर से ही पूछे गए थे, इसीलिए प्रश्नों को सॉल्व करने मे किसी तरह की कोई असुविधा नहीं हुई।शांतिपूर्ण परीक्षा को ले सभी परीक्षा केन्द्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सहित सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति दिखी।परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए सीसीटीवी फुटेज से परीक्षा केंद्रों की माॅनीटरिंग की गई।