
देवघर:- उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार मंगलवार को जिले के शत प्रतिशत सुयोग्य लाभुकों को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 50 साल की महिला एवं एससी एसटी पुरुषों को वृद्धावस्था पेंशन से जोड़ने हेतु चिन्हित पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन मध्याह्न 12 बजे से अपराह्न 4 बजे तक आयोजित किया गया। साथ ही आज से दिनांक 22 फरवरी तक जिले के सभी पंचायतों में कैम्प का आयोजन किया जायेगा, ताकि शत प्रतिशत सुयोग्य लाभुको को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना से जोड़ा जा सके।इसके अलावा जिले के पंचायतों में आयोजित विशेष शिविर के सफल संचालन को लेकर प्रखण्डवार नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है, ताकि ससमय कैम्प के माध्यम से कार्यों का निष्पादन किया जा सके। ज्ञात हो कि सरकार का लक्ष्य है कि 50-60 वर्ष आयु वर्ग के महिलाओं, अनुसूचित जनजाति तथा अनुसूचित जाति के पुरूष वर्ग के योग्य लाभुकों को शत-प्रतिशत योजनाओं से अच्छादित किया जाना है। इस संबंध में सभी प्रखण्डों में पंचायत वार शिविरों का आयोजन 20 फरवरी से 22 फरवरी तक किया जायेगा।