0 0 lang="en-US"> झामुमो द्वारा हेमंत सोरेन के पक्ष में सोहदाग खुर्द व कुंम्भी कला पंचायत में निकाला गया न्याय यात्रा
NEWS APPRAISAL

झामुमो द्वारा हेमंत सोरेन के पक्ष में सोहदाग खुर्द व कुंम्भी कला पंचायत में निकाला गया न्याय यात्रा

Read Time:1 Minute, 52 Second
झामुमो द्वारा हेमंत सोरेन के पक्ष में सोहदाग खुर्द व कुंम्भी कला पंचायत में निकाला गया न्याय यात्रा

नावा बाजार (पलामू):- नावा बाजार झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सोनी के नेतृत्व में मंगलवार को को सोहदाग खुर्द तथा कुंम्भी कला पंचायत में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पक्ष में न्याय यात्रा निकालकर गांव -गांव पहुंचकर ग्रामीणों को हेमंत सोरेन द्वारा झारखंड में किए गए कार्य की उपलब्धि बताया गया । मौके पर प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा किए जा रहे गरीब दलित के हित में विकास कार्य को भाजपा बर्दाश्त नहीं कर पाई ।केंद्र की सरकार में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साजिश के तहत बिना सबूत के इडी के मिलीभगत से मुख्यमंत्री को जेल में भेज कर विकास को अवरुध करने की काम की है। हेमंत सोरेन द्वारा झारखंड में अच्छा कार्य कर रहे थे। झारखंड की जनता मोदी के विरोध करेंगे तथा हेमंत सोरेन को जेल से बाहर निकलने का काम नौजवान साथी करेंगे। यात्रा के दौरान हेमंत सोरेन जिंदाबाद, शिबू सोरेन जिंदाबाद, झारखंड मुक्ति मोर्चा जिंदाबाद के नारों से पंचायत गूंजता रहा। उक्त मौके पर झामुमो सचिव सत्येंद्र यादव संजय सिंह सहित दर्जनों महिला पुरुष शामिल हुए।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version