
- पुलिस लाइन मैदान साहिबगंज में माननीय मुख्यमंत्री करेंगे जनसभा को संबोधित
साहेबगंज:- समाहरणालय स्थित सभागार में ज़िला दंडाधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन के प्रमंडल में स्तरीय भ्रमण के सफल आयोजन हेतु बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान उपायुक्त हेमंत सती ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री का प्रमंडल स्तरीय द्वारा साहिबगंज में प्रस्तावित है।इस क्रम में उन्होंने उनके आगमन को लेकर तैयारियां से संबंधित बिंदुवार समीक्षा की जहां उन्होंने टेंट पंडाल की व्यवस्था, विधि व्यवस्था संधारण, माननीय मुख्यमंत्री के गार्ड ऑफ ऑनर, हेलीपैड निर्माण,विभिन्न जगहों से माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सम्मिलित होने लोगों को दी जाने वाली सुविधा, पेयजल आदि की व्यवस्था, उनके बैठने आदि की व्यवस्था, शहर में यातायात नियंत्रण वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं से संबंधित अहम निर्देश दिए। इस क्रम में बताया था कि माननीय मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का कार्यक्रम पुलिस लाइन में निर्धारित किया गया है वहीं उन्होंने 23 फरवरी तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर सभी तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान उपायुक्त के अलावा पुलिस अधीक्षक वन प्रमंडल पदाधिकारी उप विकास आयुक्त अपर समाहर्ता अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं राजमहल जिले के अनिवार्य पदाधिकारी थाना प्रभारी एवं अन्य उपस्थित थे।