0 0 lang="en-US"> कंडा व ईटको पंचायत के 40 प्रतिभागियों को जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया
NEWS APPRAISAL

कंडा व ईटको पंचायत के 40 प्रतिभागियों को जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया

Read Time:2 Minute, 8 Second
कंडा व ईटको पंचायत के 40 प्रतिभागियों को जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया

नावा बाजार (पलामू):- जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत पलामू जिले के नावा बाजार प्रखंड अंतर्गत इटको पंचायत सचिवालय भवन में दो दिवसीय केआरसी लेबल थ्री प्रशिक्षण एसीसी संस्था रांची के द्वारा आयोजित किया गया।इस प्रशिक्षण में नावा बाजार प्रखंड के दो पंचायत ईटको एवं कंडा के चार राजस्व ग्राम के 40 प्रतिभागियों को जल जीवन मिशन का उद्देश्य ,घटक एवं लाभ के बारे में प्रशिक्षण दिया गया ।बिहार से पहुंचे मास्टर ट्रेनर प्रभात कुमार ने प्रतिभागियों को हर घर नल से जल तथा जल की गुणवत्ता, ग्राम जल स्वच्छता समिति की भूमिका, हर घर जल प्रोटोकॉल, स्वच्छ भारत मिशन फेस 2 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने प्रतिभागियों को स्टार गांव के बारे में भी बताया की कैसे सरकार अब गांव को वन स्टार थ्री स्टार और फाइव स्टार में तब्दील कर रही है ।भारतीय मानव ब्यूरो 10500 के तहत गांव के लोगों को जल नल के माध्यम से स्वच्छ और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा ।प्रशिक्षण के दूसरे दिन सभी प्रतिभागियों को जल जांच कर दिखाया गया इस अवसर पर ईटको पंचायत मुखिया जोहरा बीवी के द्वारा प्रतिभागियों को झोला एवं यात्रा व्यय की भुगतान किया गया। इस प्रशिक्षण में मुखिया प्रतिनिधि सफिर आलम ,राजदेव यादव, जलसहिया समसा बीवी नजमुन बीवी वार्ड सदस्य बलराम सिंह निर्मला देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version