
लातेहार:- सदर थाना क्षेत्र के डेमू गांव मे 14 फरवरी की रात्रि उपेंद्र सिंह उम्र 25 वर्ष की हत्या टांगी और रड से वार कर की गई थी।इस मामले मे सदर थाना मे संदिग्ध अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।कांड के उद्भेदन हेतु प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक ललित मीना एवम एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व मे टीम गठित कर घटना के 48 घंटे मे उद्भेदन करते हुए संदिग्ध अभियुक्त संतोष कुमार पिता डीबरु उरांव डेमू को थाना लाकर सख्ती से पूछताछ की गई।एसडीपीओ अरविंद कुमार ने थाना परिसर मे बताया की अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार किया।उसने स्वीकार अपराध में बताया की मृतक उपेंद्र सिंह द्वारा अक्सर मेरी पत्नी के साथ शारीरिक प्रताड़ित एवम बेइज्जत किया करता था।जिससे तंग आकर उपेंद्र सिंह की हत्या कर दिया।गिरफ़्तार अभियुक्त के निशानदेही पर प्रयुक्त टांगी सरिया से बना खंती बरामद किया गया।
गठित टीम मे पुअ नी सह थाना प्रभारी प्रमोद कुमार रामप्रवेश सिंह नागेश्वर महतो व कुबेर प्रसाद देव पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य जवान शामिल थे