देवघर:- उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जनमन योजना का समीक्षा किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जनजातिय कार्य मंत्रालय द्वारा पीभीटीजी समुदाय के विकास पर केन्द्रित प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों व प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से इन क्षेत्रों मे गतिमान करने की दिशा में कार्य करें, ताकि शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को लाभान्वित किया जा सके।इसी क्रम मे उपायुक्त विशाल सागर ने समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, विद्युत, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, शिक्षा, आदिवासी विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य योजना बनाकर सभी पीभीटीजी गांव में केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करें। साथ ही जिले को विकसित करने मे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों को देखते हुए निर्धारित कार्य योजना तैयार करने, विकास कार्यों को गति देने, आवश्यक बजट तकनीकी तैयार करने, विभागीय समन्वय स्थापित करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये जा रहे स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा मे आधार कार्ड बनाने तथा आयुष्मान कार्ड योजना तथा अन्य मे प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि और पेंशन योजना सहित विभिन्न जनकल्याणकारी से शत प्रतिशत लाभुकों को आच्छादित करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही बैठक में प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत योजनाओं का क्रियान्वयन को लेकर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत पीभीटीजी गांवों को सेच्युरेटेड करने की दिशा में कार्य करने को कहा।
बैठक में सिविल सर्जन डा रंजन सिन्हा, जिला कल्याण पदाधिकारी दयानन्द दूबे, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, संबंधित प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मी आदि उपस्थित थे।