0 0 lang="en-US"> भक्ति भाव से जलाशय में विसर्जित की गई मां शारदे की प्रतिमा
NEWS APPRAISAL

भक्ति भाव से जलाशय में विसर्जित की गई मां शारदे की प्रतिमा

Read Time:2 Minute, 14 Second
भक्ति भाव से जलाशय में विसर्जित की गई मां शारदे की प्रतिमा

नावा बाजार(पलामू):- नावा बाजार प्रखंड के ब्रह्मोरिया मोड , ब्रह्मोरिया स्कूल पर भक्ति भाव से पूजा पाठ के बाद गुरुवार को नम आखों से मां सरस्वती की प्रतिमा को विदाई दी गई। बसंत पंचमी के शुभ मूहर्त पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विभिन्न जगहों पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना करने के साथ ही हवन किया गया। जिसमें काफी संख्या में छात्र छात्राएं शामिल हुए और पूर्णाहुति दी। उसके बाद छात्रों ने मां सरस्वती को श्रद्धा भाव से पुष्पांजली अर्पित की।

इस दौरान छात्र छात्राओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और मां सरस्वती का जयकारा लगाते पूरे उत्साह के साथ नाचते हुए प्रतिमा विसर्जन के लिए निकले।आस-पास के जलाशयों में विद्या की देवी मां शारदे की प्रतिमा को भक्ति भाव से विसर्जित किया।मौके पर मां सरस्वती के जयघोष से पूरा माहौल भक्ति मय हो उठा। मां सरस्वती को नम आंखों से विदाई दी गई। विसर्जन में महेन्द्र प्रसाद, सन्नी गुप्ता,धर्मेंद्र गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता,मुन्ना तिवारी,अमित पांडे,अंकित पांडे, अभिषेक पांडे,आलोक ठाकुर,शिवम गुप्ता, हिमांशु गुप्ता,अमित गुप्ता, अंशु गुप्ता,पवन गुप्ता,धीरज गुप्ता,अंकित,गोलू, प्रिंस शर्मा,विपुल, माही, बलु पांडे, समेट सैकड़ों युवा छात्र शामिल रहे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
1 100 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version